[SET-A] MP Board 12th business study Ardhvarshik Paper 2023-24 PDF : एमपी बोर्ड 12वीं व्यवसाय अध्ययन अर्द्धवार्षिक पेपर 2023 असली पेपर
MP Board Class 12th business study अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023 : मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आगमन शुरू हो चूका है, और विद्यार्थी सब्जेक्ट वाइज ओरिजिनल पीडीऍफ़ की तलाश कर रहे है। तो जैसा की आप सबको पता होगा 11 दिसम्बर को व्यवसाय अध्ययन का पेपर संपन्न कराया जायेगा और सभी छात्र Class 12th business study की तलाश कर रहे है ।
तो MP Board Class 12th business study half yearly paper 2023 की तलाश कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है, आज के इस लेख में हम आप सबको MP Board Class 12th business study half yearly paper 2023 Original pdf प्रोवाइड करने वाले है ताकि आप सब MP Board Class 12th business study half yearly paper 2023 के माध्यम से अपनी तैयारी पूरी करके अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण कर सके।
एमपी बोर्ड Class 12th business study Ardhvarshik Paper 2023-24
MP Board Kaksha 12वीं vishay business study half yearly paper 2023-24: प्रिय छात्रों, आज हम आपके सामने MP Board Class 12th व्यवसाय अध्ययन Ardhvarshik Paper 2023-24 के बारे में जानकारी देने आए हैं। आज हम आपको 12th business study Ardhvarshik Paper 2024 के संबंध में जानकारियां देंगे। यदि आप अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।
MP Board Class 12th business study Ardhvarshik Paper 2023-24 Real Paper
मेरे प्रिय छात्रों, जैसा की हम सभी को ज्ञात है कि MP Board Ardhvarshik exam Paper 2023 दिसम्बर महीने वर्ष 2023 में होंगे। यह टाइम टेबल माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा जारी किया गया IMP Board Class 12th business study Ardhvarshik Paper 2023 का Syllabus, Pdf & Notes आप सभी छात्रों को नीचे मिल जायेगा।
Overview – MP Board class 12th business study Ardhvarshik Paper 2023-24
Board | Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) |
Class | 12th |
Exam | Mp Board Half yearly Exam 2023-24 |
MP Half Yearly Exam Date | December 2023 |
Time Table | 06.12.2023 to 15.12.2023 |
Official Website | mpbse.nic.in |
एमपी बोर्ड कक्षा 11वी व्यवसाय अध्ययन अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
प्यारे विद्यार्थियों आज इस आर्टिकल business study Class 12th Ardhvarshik Paper 2023-2024 MP Board के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपको अपने MP Board Class 12th व्यवसाय अध्ययन Ardhvarshik Paper 2023-2024 के अंतर्गत कुल कितने पाठ याद करने पड़ेंगे। अर्थात कुल कितना सिलेबस पूछा जाएगा, परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा, इत्यादि जानकारियां आज आप यहां से लेने वाले हैं। हम आपसे पुनः कहेंगे की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ अंत तक जुड़े रहना पड़ेगा।
All Subject PDF Download Class 12th Half Yearly Exam 2023-24
9वी व्यवसाय अध्ययन के बाद नीचे दिये गये लिंक और अन्य विषय का भी pdf डाउनलोड कर सकते है।
12th व्यवसाय अध्ययन अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 | Download करे |
12th अंग्रेजी अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 | Download करे |
12th गणित अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 | Download करे |
12th व्यवसाय अध्ययन अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 | Download करे |
12th व्यवसाय अध्ययन अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 | Download करे |
12th संस्कृत अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 | Download करे |
कक्षा 11वी व्यवसाय अध्ययन अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 असली पेपर
इस पोस्ट में हम MP Board Class 12th business study Ardhvarshik Pariksha 2023-24 प्रोवाइड कराने वाले है ताकि आप सब MP Board kaksha 9vi business study Ardhvarshik pariksha 2023 के माध्यम से अपनी तैयारी कर अपने परीक्षा में बहुत अच्छे नंबर ला सकते है। MP Board Class 9 business study half yearly paper 2023 दिसम्बर में होने जा रहा है।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
कक्षा 12वीं
विषय – व्यवसाय अध्ययन
समय: 3:00 घंटे पूर्णांक-80
निर्देश :
1 सभी प्रश्न हल करना है।
प्रश्न क्र. 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। जिसके अन्तर्गत रिक्त स्थानों की पूर्ति, एक शब्द में उत्तर सही जोड़ी बनाना, सही विकल्प चुनना तथा सत्य । असत्य का चयन आदि के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 5 अंक निर्धारित हैं।
प्रश्न क्रमांक 6 से 10 तक प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक निर्धारित है।
IV प्रश्न क्र. 11 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न पर 5 अंक निर्धारित है।
V प्रश्न क्र. 16 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न पर 6 अंक निर्धारित हैं।
VI प्रश्न क्र. 6 से 20 तक सभी प्रश्नों में आन्तरिक विकल्प दिये गये है।
प्रश्न-1 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(अ) भर्ती के उपरान्त—————– की प्रक्रिया अपनाई जाती हैं।
(च) वित्तीय नियोजन का प्रारम्भिक बिन्दु——————– का पूर्वानुमान लगाना होता है।
(स) जब कम्पनी की आय अनिश्चित हो तथा उसका पूर्वानुमान लगाना कठिन हो तो केवल ——————–अंशों का ही निर्गमन करना चाहिए ।
(द) नियोजन का उद्देश्य बाहृय वातावरण से———- स्थापित करना हैं।
(इ) नई औद्योगिक नीति की घोषणा सन्——————— में हुई।
प्रश्न-2 एक शब्द में उत्तर लिखिए –
(अ) वैज्ञानिक प्रबंन्ध के जन्म दाता कौन हैं ?
(ब) उत्पादन की वह सीमा जिस पर न लाभ होता है और न हानि, क्या कहलाती हैं
(स) कुल पूंजी का वह भाग जो स्थायी सम्पत्तियों जैसे भूमि, भवन, प्लाण्ट एवं मशीनरी ,फर्नीचर आदि के क्रय के रूप में प्रयुक्त होता है, कौन सी पूंजी कहलाता है ?
(द) मुद्रा बाजार की मुख्य पुरी किस बैंक को कहा जाता हैं ?
(ई) पूछताछ के पत्र के उत्तर में लिखे जाने वाले पत्र को क्या कहते हैं ?
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइयें –
(अ) नीतियों के निर्माण से संबंध रखता है। (1) समविच्छेद बिन्दु
(ब) भर्ती का बाह्रय स्त्रोत (ii) कार्यमानों की स्थापना
(स) नियुक्तिकरण प्रक्रिया का अंतिम चरण (iii) निष्पादन मूल्यांकन
(द) नियंत्रण प्रक्रिया का प्रथम चरण (iv) परामर्शदाता संगठन
(ई) इनपुट लागत के बराबर (v) प्रशासन
प्रश्न- 4 सही विकल्प चुनिए –
(1) ‘जनरल एण्ड इण्डस्ट्रियल मैनेजमेंट’ पुस्तक के लेखक है –
(अ) ओल्विरशेल्डन (ब) डेलयोडर
(स) एफ.डब्ल्यू टेलर (द) हेनरी फेयोल
(2) केन्द्रीय नियोजित अर्थव्यवस्था होती है
(अ) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था (ब) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(स) मिश्रित अर्थव्यवस्था (द) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
(3) वित्तीय संरचना में शामिल किये जाते हैं –
(अ) दीर्घकालीन कोष (ब) स्थायी कोष
(स) अल्पकालीन कोष (द) उपर्युक्त सभी ।
(4) मुद्रा बाजार की मुख्य घुरी है –
(अ) केन्द्रीय बैंक (ब) व्यापारिक बैंक
(स) सहकारी बैंक (द) देशी बैंक
(5) हानि की क्षतिपूर्ति हेतु लिखे जाने वाले पत्र की प्रकृति होती हैं-
(अ) तकादे के पत्र (ब) निर्ख पत्र
(स) शिकायती पत्र (द) सन्दर्भ पत्र ।
प्रश्न- 5 सत्य / असत्य का चयन कीजिए
(अ) प्रबन्ध की समाज के विकास में महत्लैपूर्ण भूमिका होती हैं।
(ब) नई औद्योगिक नीति के तहत अधिग्रहण व विलय तेजी से हो रहे हैं।
(स) नियोजन एक खर्चीली पद्धति नहीं हैं।
(द) पूँजी बाजार एवं मुद्रा बाजार साख के दो घटक होते हैं।
(इ) पुनश्चः भी व्यापारिक पत्र का अंग होता है ।
प्रश्न- 6 संगठन का महत्व बताइयें ?
अथवा
अधिकारों के भारार्पण का महत्व बताइयें ?
प्रश्न- 7 संगठन की प्रकृति अथवा विशेषताएं बताइयें ?
अथवा
विकेन्द्रीकरण के प्रमुख लाभ समझाइयें ?
प्रश्न-8 मौद्रिक अभिप्रेरणाओं के प्रकार लिखिए। (कोई चार)
अथवा
अमौद्रिक अभिप्रेरणाओं के प्रकार लिखिए ? (कोई चार)
प्रश्न-9 सम्प्रेषण का महत्व लिखिए ?
अथवा
सफल नेता के गुण लिखिए ?
प्रश्न-10 वित्तीय प्रबन्ध के कोई चार कार्य लिखिए ?
अथवा
वित्तीय प्रबन्ध के कोई चार उद्देश्य लिखिए ?
प्रश्न-11 एक अच्छी योजना की प्रमुख पांच विशेषताएँ बताइयें ?
अथवा
नियोजन के कोई पाँच उद्देश्य लिखिए ?
प्रश्न-12 भर्ती तथा चयन में अन्तर लिखिए ।
अथवा
भर्ती के आन्तरिक एवं बातों में अन्तर लिजिए।
प्रश्न-13″नियोजन एवं नियंत्रण एक दूसरे के पूरक है।” स्पष्ट कीजिए।
अथवा
“नियन्त्रण के द्वारा अनुशासन की स्थापना होती है”। स्पष्ट कीजिए।
प्रश्न-14 स्कन्ध विनिमय के कार्य लिखिए।
अथवा
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के उद्देश्य एवं कार्य लिखिए
प्रश्न-15 एक्स पुस्तक भण्डार, बड़ा बाजार सागर की ओर से जेड एण्ड कम्पनी. खजूरी बाजार को एक आदेश पत्र लिखिए ।
अथवा
व्यापारिक पत्र के कार्य लिखिए ।
प्रश्न-16 प्रवन्ध के प्रमुख कार्यों की विवेचना कीजिए ।
अथवा
भारत में प्रवन्ध का महत्व बताइयें ।
प्रश्न-17 टेलर और फेवोल की विचार धारा में क्या असमानताएँ हैं ?
अथवा
संक्षिप्त टिषणी लिखिए (कोई- 2)
(1) मानसिक क्रान्ति का सिद्धान्त
(1) विभेदात्मक मजदूरी का सिद्धान्त
(iii) अनुशासन का सिद्धान्त
(iv) व्यवस्था का सिद्धान्त
प्रश्न-18 उदारीकरण, निजीकरण एवं वैश्वीकरण नीतियों के संदर्भ में व्यवसाय व उद्योग नीतियों में क्या परिवर्तन किये गये हैं ?
अथवा
व्यावसायिक वातावरण में परिवर्तनों के प्रति प्रबन्धकीय प्रतिक्रिया की विवेचना कीजिए ?
प्रश्न-19 विपणन तथा विक्रय में अन्तर लिखिए ।
अथवा
विज्ञापन के माध्यम लिखिए ।
प्रश्न-20 कैनेडी द्वारा प्रतिपादित उपभोक्ता के अधिकारों का वर्णन कीजिए
अथवा
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की विवेचना कीजिए ?
How to Download MP Board Class 12th business study Paper Ardhvarshik Paper 2023-24 Pdf
एमपी बोर्ड कक्षा 11वी व्यवसाय अध्ययन अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023 पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे :
1. सबसे पहले 12th business study का पेपर और संपूर्ण उत्तर डाउनलोड करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जाये।
2. फिर आपको कई सारे पेपर का सेक्शन मिलेगा फिर आप अपने विषय का चयन करे।
3. आपको जिस विषय का पीडीएफ़ डाउनलोड करना है उसमे क्लिक करे।
4. इसके बाद आपका पीडीएफ़ डाउनलोड हो जाएगा।
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप ज्वाइन करें –____________________________________________________________________
👉 WhatsApp Group Join करे –
https://chat.whatsapp.com/COtT80It2O51ZBE1pe4ddu
👉 Telegram Group Join करे –
https://t.me/mpboard10thand12th
_________________________________________________________________________________
Official Website Click Here
Join TeLegram Click Here
Join what app Groups Click Here
———————————————————————————————————————————————-